नवगछिया: सोनपुर मंडल द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों की पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए सोनपुर मंडल ने पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
सोनपुर मंडल ने सभी स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं ताकि यात्रियों को पानी की कमी न हो। इसके अलावा, कुछ गैर सरकारी संगठन और समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। ये संस्थाएं स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा कर रही हैं।
ये संगठन ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को पानी पिलाने और खाली बोतलों में शीतल जल भरने का कार्य कर रहे हैं। इसका उद्देश्य यही है कि मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।
इन सबके अलावा, सोनपुर मंडल ने सुनिश्चित किया है कि सभी मौजूदा वाटर कूलर काम कर रहे हों, जिससे यात्रियों की मांग पूरी हो सके। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।