नवगछिया: बिना टिकट यात्रा और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में मई माह तक अपने क्षेत्राधिकार में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के परिणामस्वरूप अभूतपूर्व राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बना है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनपुर मंडल ने चालू वित्त वर्ष में मई माह तक टिकट चेकिंग से प्राप्त अतिरिक्त राजस्व के मामले में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है। टिकट चेकिंग अभियान के तहत दंड स्वरूप 1 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक का अतिरिक्त राजस्व सोनपुर मंडल ने प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि से सोनपुर मंडल के चेकिंग स्टाफ अत्यधिक उत्साहित हैं और उन्होंने आगे भी इसी मुस्तैदी और प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग जारी रखने का संकल्प लिया है। इस प्रयास का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करना और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना है।