


नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी दो अलग-अलग पदों पर कार्य कर रहे कर्मी की शिकायत नवगछिया के अमर किशोर ने राज्यपाल को पत्र देकर की है . राज्यपाल को दिये गये पत्र में कहा है कि महाविद्यालय में रिटायरमेंट के बाद भी अकाउंटेंट पद पर कार्यरत विनोदानंद मंडल लगातार इस पद पर कार्य कर रहे हैंं. वह वर्ष 2020 में ही रिटायर हो चुके हैं. नियमावली के अनुसार सचिव ने उन्हें एक्सटेंशन दिया है. जबकि किसी भी कार्य अवधि को बढ़ाने का समय मात्र तीन साल है जो वर्ष 2023 में ही पूरा हो चुका है . लगभग 70 वर्ष की आयु में भी इनसे काम लिया जा रहा है. अब कॉलेज में बने नये बीसीए डिपाॅर्मेंट में भी वह ऑफिस इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैंं .

