भागलपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डालसा के सचिव प्रकाश कुमार राय ने कहा, “पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी को एक वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि यदि पर्यावरण है तो हम हैं। जिस तरह बड़े-बड़े पेड़ पौधों को काटकर मकान बना लेते हैं, उसी तरह मकान बनाने के साथ ही अपने घरों के आसपास वृक्ष भी लगाएं ताकि जीवन सुरक्षित रहे।”
इस कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने वृक्षारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।