नवगछिया : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में बच्चों को एपियर करवाने के लिये रंगरा चौक प्रखंड के बीआरपी मुकेश मंडल ने अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र मुरली ग्राम में वर्ग शिक्षक श्रीमती पिंकी कुमारी के साथ मिलकर अभिभावकों से संपर्क किया. बीआरपी मुकेश मंडल ने बताया कि सत्र 2021- 22 कक्षा छह में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
इसमें केवल सरकारी विद्यालयों के वर्ग 5 में अध्ययनरत वैसे बच्चे भाग ले सकेंगे जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच है. इस बाबत वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक श्री मुकेश मंडल ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित है जिससे छात्र एवं छात्राएं विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इस परिस्थिति में यह फैसला लिया गया है कि शिक्षक अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में अभिभावकों से संपर्क कर नवोदय फॉर्म ऑनलाइन हेतु छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक करेंगे.
इस संबंध में श्री मंडल ने बताया कि अभी तक प्रखंड से कुल 120 छात्रों का ऑनलाइन आवेदन करवाया जा चुका है और सभी विद्यालयों को न्यूनतम 5 छात्रों के आवेदन ऑनलाइन कराने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है.