गोपालपुर – कभी अधिकारियों व कर्मियों के परिजनों के रहने के कारण गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय परिसर गुलजार रहा करता था. परन्तु पिछले एक दशक से भी अधिक समय अधिकारियों व कर्मियों के आवासीय परिसर के खंडहर में तबदील हो जाने व आवासीय परिसरों में घने जंगल उग जाने के कारण वीरान नजर आने लगे हैं.
जबकि पिछले वर्ष लगभग चार करोड रुपए की राशि से आईटी भवन के रूप में आधुनिक प्रखंड व अंचल कार्यालय बनाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन विधान सभा चुनाव के कुछ माह पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने किया था. परन्तु प्रखंडस्तरीय अधिकारियों व कर्मियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिकांश अधिकारी व कर्मी भागलपुर व नवगछिया से कार्यालय आते व जाते हैं. जिस कारण समय पर अधिकांश कर्मी उपस्थित नहीं हो पाते हैं. जिससे कार्य की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है.
मो फिरोज इकबाल – सीओ मो फिरोज इकबाल ने बताया कि आवासीय भवनों के जर्जर होने के कारण मुख्यालय से बाहर किराये क मकान में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को रहना पडता है. जिस कारण कई तरह की समस्या आये दिन आती रहती है. उन्होंने कहा कि पुराने व जर्जर आवासीय भवनों को ध्वस्त कर ततकाल नया आवासीय भवन अधिकारियों व कर्मियों के लिए बनाये जाने की जरूरत है.