नवगछिया : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) के 32 छात्रों का एक दल, जो पिछले कई दिनों से मंजूषा पेंटिंग पर रिसर्च के लिए भागलपुर पहुंचा है, शुक्रवार और शनिवार को नवगछिया अनुमंडल के मंजूषा कलाकारों से मिलेगा और मंजूषा कला की बारीकियों से रूबरू होगा। इसके अलावा, यह दल मंजूषा पेंटिंग की कहानी में नवगछिया से जुड़ी अवशेष स्थलों का भ्रमण करेगा और इसकी जानकारी हासिल करेगा।
निफ्ट के छात्रों का यह दल राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र मंत्रालय की देखरेख में फील्ड विजिट के लिए भागलपुर आया हुआ है। मंजूषा कला से जुड़े मुकेश राणा ने कहा कि नवगछिया के मंजूषा कलाकारों में निफ्ट के छात्रों के आगमन को लेकर काफी उत्साह है।