भागलपुर जिले के नवगछिया के सैदपुर गांव की निवासी और प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल की पूर्व छात्रा रौनक सृष्टि ने नीट 2024 में 621 अंक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के चेयरमेन सुरेन्द्र कुमार सुमन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि रौनक सृष्टि ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है।
रौनक सृष्टि के पिता डॉ. शशिकांत सुमन प्रधानाध्यपक के रूप में मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में कार्यरत हैं, और उनकी माता शोभा कुमारी ग्राम पंचायत सैदपुर की किसान सलाहकार हैं। रौनक की इस सफलता पर परिवार और गाँव में जश्न का माहौल है।
विद्यालय के चेयरमेन सुरेन्द्र कुमार सुमन, प्रिंसिपल सेलिन रिकस्टर और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने रौनक सृष्टि को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने आशा व्यक्त की कि रौनक सृष्टि सदैव सफलता की ओर अग्रसर रहेंगी।
रौनक सृष्टि का नीट 2024 में रोल नंबर 1516090244 था और उन्होंने 621 अंक प्राप्त किए। रौनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, नवगछिया से प्राप्त की, जहां उन्होंने 2022 में 10वीं कक्षा में 90.8% अंक प्राप्त किए थे।
रौनक सृष्टि की इस अद्वितीय उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय और गांव को भी गर्वित किया है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि वे आगे भी इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छूती रहेंगी।