बाजार में 50 से अधिक काउंटर हैं लॉटरी टिकट के
करोड़ो रूपये के लॉटरी का फैला हैं महाजाल
नवगछिया क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। हाल में हुई दो हत्याएं और पुलिस पर हुए हमलों के बावजूद, नवगछिया बाजार में यह अवैध धंधा तेजी से फैल रहा है। नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित एक कुख्यात अपराधी, जो वर्षों से इस धंधे को चला रहा है, फिर से इस अवैध कारोबार का महाजाल फैला रहा है। इसे कई बार जेल भेजा गया है, लेकिन हर बार रिहाई के बाद वह फिर से इस धंधे में लग जाता है।
इस धंधेबाज ने करोड़ों की लॉटरी के माध्यम से अकूत संपत्ति अर्जित की है। बताया जा रहा है कि नवगछिया बाजार के मस्जिद रोड स्थित गोडीहरी टोला में उसके घर से यह अवैध लॉटरी का मुख्यालय संचालित हो रहा है। इसके अतिरिक्त, बाजार में 50 से अधिक काउंटर खुल गए हैं, जहां लॉटरी की टिकटें बेची जा रही हैं। लोगों का कहना है कि सरगना के घर पर लॉटरी की छपाई के लिए मशीनें लगी हैं और बंगाल से भी टिकटें मंगवाई जाती हैं, जिनकी अन्य जिलों में सप्लाई होती है।
गौरतलब है कि जिस तरह से अपराधी लॉटरी के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, इससे कम उम्र के लड़के पैसे के लालच में लॉटरी के खेल में फंस जाते हैं। कई लोगों का जीवन इस लॉटरी के कारण बर्बाद हो चुका है।
नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि कई धंधेबाजों को पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटकर आए हैं और ऐसी सूचना मिल रही है कि वे लोग फिर से लॉटरी का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस इन पर नजर रखे हुए है और जल्द ही कार्रवाई करेगी।