श्री रुद्र चंडी यज्ञ सह श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ में बह रही भक्ति की गंगा, भक्त हो रहें भाव-विभोर
मेला में लगे हैं चाट झूले खिलौने सहित सैकड़ों दुकान
नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत के पुरानी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित ग्यारह दिवसीय रुद्रचण्डी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन भक्ति रस की धारा बह निकली। महायज्ञ का आयोजन नवगछिया शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद के सानिध्य में किया जा रहा है।
आयोजन के चौथे दिन व्यास पीठ पर बनारस से पधारे कथावाचीका मानस विदुसी श्रीमती हीरामणि ने भक्तों को भक्ति मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के उत्थान के लिए श्री रामचरितमानस का पाठ और उसके एक एक दोहे को जीवन में उतारना चाहिए ।
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। महायज्ञ का उद्घाटन पहले दिन कलश यात्रा से हुआ था और दूसरे दिन कथा यज्ञ का शुभारंभ किया गया था। महायज्ञ में स्थानीय और दूर-दराज से आए भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई।
महायज्ञ के इस पवित्र आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्ति मय बना दिया है, और भक्तों की आस्था और श्रद्धा को और भी प्रगाढ़ किया है।
वहीं मंगलवार को आयोजन के तीसरे दिन स्वामी आत्मानंद जी महाराज ने भी अपने मुखारविंद से भक्तों के बीच श्री राम कथा को सुनाया उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के उत्थान के लिए गंगा तट पर श्री राम कथा यज्ञ का आयोजन हो रहा है इसमें इलाके के विभिन्न गांव के राम भक्त उपस्थित हो रहे हैं शामिल हो रहे हैं ।