


नवगछिया। एनबीडब्ल्यू माननीय न्यायालय एडीजे प्रथम नवगछिया का एसटी नम्बर 986/11 ख़रीक थाना 72/11 कांड के वारंटी अभियूक्त ख़रीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज निवासी गोपाल राय उर्फ गोपाल कुमार पिता प्रशांत राय उर्फ प्रशांत कुमर को थानाध्यक्ष नरेश कुमार के द्वारा अभियूक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

