नवगछिया प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीलर सुबोध कुमार, जितेंद्र सिंह, जय करण सिंह, राधा देवी, अनिल कुमार भगत, चंद्रदेव यादव सहित अन्य ने नवगछिया थानाध्यक्ष व एसडीओ को आवेदन देकर रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने संबंधी आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार सिमरा निवासी गोपीनाथ झा, राहुल कुमार, प्रभात रंजन झा के द्वारा पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है. जिसमें कुछ डीलरों ने रुपये दे भी दिया है. गोपीनाथ झा का कहना है कि पांच लाख रुपये सभी मिलकर दो वर्ना सभी डीलरों को बेवजह झूठा आवेदन देकर परेशान करता रहूंगा. तीन डीलर अनुसूचित जाति के हैं, उसे जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए धमकी दी है.
मामला क्या है.
जनवितरण प्रणाली के विक्रेता गोपीनाथ झा उसके पड़ोसी अशोक झा का जमीन विवाद चल रहा था. अशोक झा ने गोपीनाथ झा की जनवितरण दुकान की शिकायत कर दी थी. जांच में शिकायत सही पायी गयी. गोपीनाथ झा के पास 42 कार्ड फर्जी पाये गये. इस आधार पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. उनके पुत्र का कहना है कि हम पर कार्रवाई हुई किंतु दूसरे डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अन्य डीलर पर कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी थी.