नवगछिया : बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र को राजस्थान राज्य की तर्ज पर बिहार में भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी को शासकीय मान्यता दिलाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। मैटी अल्टरनेटिव मेडिकल कौंसिल के निदेशक, इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक विशुद्ध हर्बल चिकित्सा पद्धति है जो शरीर के रस और रक्त को शुद्ध कर विभिन्न बीमारियों को दूर करती है। यह पद्धति उन बीमारियों का भी इलाज कर सकती है जिनका अन्य चिकित्सा विधियों में इलाज केवल ऑपरेशन से संभव है।
विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी की प्रशंसा सुनकर संतोष व्यक्त किया और जनहित में बिहार में इसे शासकीय मान्यता दिलाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस सरल और कम खर्चीली चिकित्सा पद्धति से जनता को लाभ हो रहा है, इसलिए सरकार को इसे जल्द से जल्द शासकीय मान्यता देने पर विचार करना चाहिए। देरी होने से सरकारी वित्त पर भी असर पड़ रहा है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, अर्जुन मंडल भी उपस्थित थे।