पश्चिम बंगाल में एक बड़े ट्रेन हादसा हुआ है। खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी है, जिससे ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसे में कुछ यात्रियों की मौत की भी सूचना है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई, जो सियालदाह जा रही थी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस, रेलवे और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कई यात्री घायल हो गए। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से निकली थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मौके पर एक टीम भेजी है। एक प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने बताया कि वह ट्रेन के अंदर बैठे थे, तभी पीछे से जोर का झटका लगा। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं और सभी इधर-उधर भागने लगे।