भागलपुर: भागलपुर के सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत में संतोष कुमार सिंह का परिवार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गया है।
संतोष कुमार सिंह के तीनों बेटे-बेटियों ने बचपन से ही जूडो-कराटे का प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने कई गोल्ड मेडल जीते और प्रमाण पत्र हासिल किए हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी प्रस्तुति देकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
संतोष कुमार सिंह की पुत्री कल्याणी कुमारी, बेटे पृथ्वी कुमार सिंह और कोहिनूर कुमार सिंह ने बताया कि आत्मनिर्भर होना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जूडो-कराटे सीखना इसलिए शुरू किया ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें। यह परिवार गांव का पहला ऐसा परिवार है जहां सभी सदस्य आत्मनिर्भर बनने के लिए जूडो-कराटे का अभ्यास कर रहे हैं।
इस पहल से गांव के अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।