नवगछिया : पिछले वर्ष के जनवरी, फरवरी, मार्च के अपराधों की तुलना में इस वर्ष कमी आई है.नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2023 के जनवरी, फरवरी, मार्च के महिना में दर्ज हुए मामले व इस वर्ष के जनवरी फरवरी मार्च के अपराध के मामले में तुलनात्मक समीक्षा की गई .आकड़ों में तुलनात्मक समीक्षा में इस वर्ष के तीन महिनों में अपराधों में कमी को दर्शाया गया है . बताया गया कि इस वर्ष अपराध के कुल 623 कांड प्रतिवेदित हुये है . जबकि विगत वर्ष के में कुल 653 कांड प्रतिवेदित हुये है . इस प्रकार तीन महिनाें की तुलना में 04.06 प्रतिशत की कमी आयी है .
हत्या के कुल पांच कांड प्रतिवेदित हुये है . जबकि विगत वर्ष के 08 कांड प्रतिवेदित हुये है . इस प्रकार में विगत वर्ष के तुलना में 37.05 प्रतिशत की कमी आयी है . इस वर्ष डकैती के एक भी कांड दर्ज नहीं हुए. जबकि विगत वर्ष में तीन कांड दर्ज हुए थे. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में एक सौ प्रतिशत की कमी आयी है.
डकैती की जीरो कांड दर्ज हुए. जबकि विगत वर्ष तीन माह में दो कांड दर्ज हुए. पिछले वर्ष तीन महिनों की तुलना में 100.00 प्रतिशत की कमी आयी है. इस वर्ष तीन महिनों में नो कांड दर्ज हुए. जबकि विगत वर्ष के तीन महिनों में 11 कांड दर्ज हुए. इस प्रकार तुलना में 18.02 प्रतिशत कमी आई