


नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा दस दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस किया गया.

अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्राओं की सुरक्षा एवं आत्मबल को बढ़ाने के लिए दस दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. प्रशिक्षण 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में चलेगा एवं 17 दिसंबर को समापन किया जाएगा.

कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर मास्क, सनैटाइजर एवं शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में अभाविप की कोमल राज, मुस्कान जास्मिन एवं अनुप्रिया मौजूद थी.