

गोपालपुर – बीआरसी गोपालपुर में शनिवार की दोपहर को प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी आयोजित किया गया.

बीईओ विजय कुमार झा ने गुरु गोष्ठी के बाद बताया कि गोष्ठी में पोशाक मद, छात्रवृत्ति मद, पाठ्यपुस्तक मद व विद्यालय विकास अनुदान मद का उपयोगिता प्रमाण -पत्र प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर जमा करने का निर्देश दिया गया. समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि समय पर शिक्षकों को विद्यालय में आने व जाने का सख्त निर्देश दिया गया. बीईओ विजय कुमार झा ने बताया कि मेरी दूरदर्शन मेरा बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को डीडीवन बिहार चैनल से जोड कर पठन पाठन की व्यवस्था करने को कहा गया.

फिट इंडिया कार्यक्रम,कला वाचन व निष्ठा आनलाइन प्रशिक्षण शिक्षकों को ततपरता से करने का निर्देश दिया गया है.