


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र तीनटंगा दियारा झल्लुदास टोला में गंगा नदी किनारे एक मछली जाल में रसेल वाइपर सांप को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. गंगा नदी किनारे मछली मारने के लिए जाल लगाया गया था. जाल में सबसे विषैला सांप रिसेल वाइपर फंस गया था. मछुआरों ने सावधानी पूर्वक को जाल को नदी से बाहर निकाला. नदी से जाल को बाहर निकालने के पश्चात ग्रामीणों ने सांप को रेस्क्यू करने के लिए नवगछिया वन विभाग के टीम को कॉल किया . कॉल के दो घंटे के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची और रेस्क्यू कर सांप को वन विभाग लेकर जाया गया.

