

नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी की पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरण कांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित मधेपुरा जिला के फुलौत निवासी हिम्मत कुमार है. पुलिस अपहृत को बरामद किया. अपहृता का पुलिस मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाया. अपहृता का 164 का बयान नवगछिया थाना में दर्ज करवाया जायेगा. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.
