भागलपुर के नाथनगर प्रखंड प्रमुख दुर्गा दयाल ने बीडीओ अंतिमा कुमारी के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की है। प्रमुख दुर्गा दयाल ने लिखित आवेदन में बताया कि 2022-2023 और 2023-2024 की योजना मद में आवंटित राशि होने के बावजूद बीडीओ अंतिमा कुमारी ने कोई प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ, पंचायत समिति सदस्यों से स्वीकृति के नाम पर 25 प्रतिशत की मांग करती हैं और बिना रिश्वत दिए योजनाओं का कार्य शुरू नहीं होता।
दुर्गा दयाल ने इंदिरा आवास योजना में भी बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि एक ही व्यक्ति को दो बार योजना का लाभ दिया गया।
सुरक्षा गार्ड की मांग
प्रमुख दुर्गा दयाल ने अपनी सुरक्षा के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा गार्ड की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्हें जान का खतरा है और उन्होंने प्राइवेट गार्ड रखा था, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रमुख ने कहा कि बीडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री से भी शिकायत करेंगे।