नवगछिया: रेल मंत्रालय ने नवगछिया में स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और उनकी अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है, जिससे उदयपुर सिटी, मुंबई सेंट्रल, गुजरात, और अन्य शहरों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी।
कटिहार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09623) फिलहाल 23 अप्रैल से 25 जून तक चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे 24 सितंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से शाम 16:05 बजे खुलेगी और गुरुवार को शाम 15:00 बजे कटिहार से (ट्रेन संख्या 09624) खुलेगी। यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, आगरा कैंट, प्रयागराज, डी डी यू, बक्सर, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए नवगछिया होकर कटिहार तक का सफर करेगी।
कटिहार-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 09189) प्रत्येक शनिवार को सुबह 10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से खुलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09190 फिलहाल 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलाई जा रही है, जिसे अब 31 दिसंबर तक विस्तारित कर दिया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात 00:15 बजे कटिहार से खुलेगी और वापी, सूरत, भरूच, रतलाम, नागदा, उज्जैन, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी होते हुए नवगछिया होकर कटिहार तक चलेगी।
नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ट्रेनों के परिचालन और नवगछिया में ठहराव से यात्रियों को उदयपुर सिटी, गुजरात, मुंबई सेंट्रल, उज्जैन, अजमेर, प्रयागराज, आगरा कैंट आने-जाने में काफी आसानी होगी।