

प्रतिनिधि नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद संबंधी जनता दरबार सीओ अजय सरकार व थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में लगाया गया.


जनता दरबार में सीओ, थाना प्रभारी,एसआई हसीन अहमद खान, कर्मचारी,अमीन की मोजूदगी में दोनों पक्ष के मामले को सुना और दोनों पक्षों को सहमति पर मामला निपटारा किया गया जबकि एक पक्ष के लोगों का नहीं रहने पर अगले शनिवार का समय दिया गया.

रायपुर,मधुरापुर सहित कई गांव के लोगों ने जमीन विवाद से संबंधित नए मामला आया था.