


नवगछिया। विगत 22 जून को वादी के लिखित आवेदन के आधार पर इनकी नाबालिक बहन का अपहरण शादी की नीयत से मधेपुरा जिलांतर्गत रतवाड़ा थाना क्षेत्र के गंगापुर कचहरी टोला निवासी धीरज कुमार पिता बीरेंद्र मंडल के द्वारा कर लिए जाने के आरोप में कदवा थाना कांड संख्या- 33/24 दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में कांड के प्राथमिकी अभियूक्त धीरज कुमार को अभियूक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय मे धारा 164 के तहत बयान के बाद अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

