नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार रतनगंज निवासी रीना देवी पति शुशील पंडित ने नवगछिया एसपी कार्यालय में जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा मारपीट करने को लेकर आवेदन दिया है। आवेंदन में लिखा है कि विगत 21 जून को गोपालपुर अंचलाधिकारी के आदेश पर बसोबास जमीन की मापी सरकारी अमीन द्वारा की जा रही थी। मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस भी मौजूद थी। वही पड़ोस के ही अभियूक्त अरुण पंडित पिता स्व जहूरी पंडित, जितेंद्र कुमार पंडित, सोनी कुमारी पिता अरुण पंडित, सुनीता देवी, पूनम देवी पति अरुण पंडित उपरोक्त सभी एकजुट होकर बायजबरन मापी पर रोक लगाते हुए लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर से मारपीट करने लगा।
मारपीट में पुत्र मिथुन कुमार, मंटून कुमार और मेरे पति जख्मी हुए। मौजूद प्रशासन के साथ भी अभियुक्तों ने झड़प किया। लिखा है कि घटना के बाद अरुण पंडित के पुत्र नंदकिशोर पंडित और पुत्री तृष्णा भारती पर मोबाइल पर जान से मरवा देने की धमकी दिया है। रीना देवी ने बताया कि पूर्व में भी कई बार हमलोगों के साथ अभियुक्तों ने मारपीट किया है। कई बार गोपालपुर थाना में आवेंदन दिये लेकिन पुलिस कार्यवाई नही करती है। पीड़िता ने एसपी से उक्त जमीन की पैमाइश कराने व मारपीट मामले की जांच कर उचित न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।