नारायणपुर: अंचल कार्यालय में मंगलवार को हर खेत नलकूप योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सीओ विशाल अग्रवाल ने की। राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार ने बताया कि शिविर में इच्छुक किसानों के एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) और जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त किए गए। इसके साथ ही, किसान संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर रहे हैं।
शिविर के दौरान पीएचईडी के जेई सरोज कुमार, प्रभारी आरओ भरत कुमार झा, अमित कुमार और धीरज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को योजना के तहत मिलने वाले लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। अगला शिविर 28 जून को अंचल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जहां और भी किसानों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।