


भागलपुर: जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में नशीला दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के तमाम बुद्धिजीवी, अधिवक्ता और जज मौजूद रहे।

सभी ने बिहार, विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग न करें। साथ ही, एक शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने एक ही सुर में यह शपथ ली कि आज के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर वे नशीली दवाओं का सही उपयोग करेंगे और अवैध तस्करी के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी।

