0
(0)

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे दो की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर नकद दस लाख लूट लिया। घटना को छत के रास्ते प्रवेश करके बदमाशों ने अंजाम दिया है।

बदमाश छत के रास्ते खुले दरवाजे से उस कमरे में प्रवेश किया जिस कमरे में मदन साह रोज सोते हैं। मदन साह का कमरा भी खुला था। यूं तो मदन साह घर के किसी कमरे का दरवाजा नहीं लगाता है जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। सोये अवस्था में मदन साह को एक बदमाश ने जगाया जिसके हाथ में चाकू था। दूसरा बदमाश हथियार से लैस होकर कमरे के बाहर खड़ा था। नींद से जगने पर बदमाश ने देशी कट्टा से उसके सिर पर वार करके उसे जख्मी करते हुए कहा कि जहाँ रुपये रखता है वहाँ ले चलो। हथियार के नोंक पर जख्मी हालत में मदन को उस कमरे में ले गया जहाँ दराज में रुपये गिनती करने के बाद मदन ने रखा था। रुपये वाले कमरा का दरवाजा भी खुला था। यहाँ रुपये गिनने की मशीन भी था जिससे रोज मदन गिनती किया करता था। दोनों बदमाश रुपयेवाले कमरे में घुसकर दराज का चाबी मांगने लगा। डर से भयभीत होकर मदन ने बदमाश को दराज का चाबी दे दिया। बदमाश ने उस चाबी से दराज खोलकर काला गमछा में सारा रुपये ले लिया। रुपये लेने के बाद दोनों बदमाश ने कहा कि बाहर निकालो हमें। मदन को बदमाश नीचे बाहर निकलनेवाले दरवाजा के पास ले आया। दरवाजा खुलने पर दोनों बदमाश पश्चिम की ओर मुख्य सड़क के तरफ गया।

घटना की सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार,एएसआई अनिल कुमार रविदास जवानों के साथ पहुंचे ।घटना के बारे में मदन साह ने भवानीपुरओपीध्यक्ष नीरज कुमार को सारी जानकारी दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आया बदमाशों के धर पकड़ के लिये छापेमारी कर रही है।

व्यवसायी ने घटना के विरोध में बाजार बंद रखा:

लगातार बाजार में हो रही घटना के विरोध में व्यवसायी ने दिनभर बाजार बंद रखा। आवश्यक सेवा की दुकानें खुली रही। व्यवसायी का कहना था की लगातार बाजार में बदमाशों की सक्रियता बढ़ रही है। इससे पूर्व जेनरल स्टोर के दुकानदार से रुपये माँगा गया था जिसका पर्दाफाश हुआ। स्वर्ण दुकानदार से मारपीट किया गया। दोपहर तक बाजार बंद रहा। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा कार्यवाही करने के अस्वासन पर बाजार खुला।

दो व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है- मामले का उद्भेदन करने के लिए शक के आधार पर भवानीपुर पुलिस ने दो व्यक्ति को थाना लाया है। उससे इस घटना से संबंधित जानकारी और पूछताछ किया जा रहा है।

लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में दस लाख नकदी लूट मामले में भवानीपुर ओपी में मदन साह ने दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि हथियार के बल पर दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दस लाख नकद लिया। प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी भवानीपुर ओपाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: