नवगछिया : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने की शपथ ली. इसके दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम सेवक नारायण पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया नीरज बिहारी लाल, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश चंदन कुमार, प्रभारी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव,
अनुमंडल विधिक सेवा समिति अभिषेक कुमार व सभी कर्मचारियों नशीली दवाओं का सेवन नहीं करने की शपथ ली. अनुमंडल कारा नवगछिया में कारा अधिवक्ता वंदना कुमारी ने बंदियों को नशा के दुष्प्रभाव व उसके तस्करी से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया. इस दौरान कारा अधीक्षक एवं अन्य कारा अधिकारी उपस्थित रहे. इंटर स्तरी हाइस्कूल नवगछिया में पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार ने छात्रों को नशा के दुष्प्रभाव से जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे.
कहलगांव. व्यवहार न्यायालय कहलगांव परिसर में विधिक सेवा समिति के सौजन्य से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ़ शपथ दिलायी गयी. अवर न्यायाधीश शिल्पा प्रशांत मिश्रा, अधिवक्ता बंधु व सभी न्यायिक कर्मचारी शामिल थे. .
अवर न्यायाधीश ने लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि नशीली चीजों और पदार्थों के निवारण के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता हैं. यह दिवस 1989 से हर साल 26 जून को मनाया जाता है. मौके पर मनीष पांडे, नाजिर अरविंद कुमार, वरीय सहायक चंदन नाथ चौधरी, सिरसतेदार संतोष पांडे, संदीप कुमार, ओमप्रकाश झा, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, फिरोज रजा, पंकज कुमार, सुमित्रा देवी मौजूद थी. गणपत सिंह उवि में भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ. पैनल अधिवक्ता सुधांशु चौधरी व पारा लीगल वालंटियर कुंदन कुमार ने भाग लिया था और छात्रों व शिक्षकों को शपथ दिलायी.