नवगछिया : नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मकंदपुर चौक से थाना चौक के बीच निर्माणाधीन पुल के नीचे सड़क पर आगामी बरसात से पहले जल जमाव को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को 18 जून को पत्र भेजकर मानसून शुरू होने से पूर्व सड़क निर्माण तथा जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा है। हालांकि, अभी तक सड़क क्षतिग्रस्त है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।
बड़े-बड़े गड्ढों में जल जमाव के कारण गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता, जिससे सड़क पर फिसलन उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं की संभावना प्रबल हो जाती है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां जाम की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
पुल का निर्माण घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण जल का बहाव अवरुद्ध हो गया है और सड़क पर जल जमाव हो रहा है। पुल निर्माण निगम द्वारा उस क्षेत्र में जल निकासी का प्रबंध नहीं किया गया है, जिससे मानसून के दौरान घरों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि अब तक पुल निर्माण निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगातार शिकायतों के बावजूद, निगम ने लाइट की व्यवस्था नहीं की है और न ही गड्ढों के बगल में कोई सुरक्षा घेरा बनाया है। मुकेश कुमार ने बताया कि एक बार फिर पुल निगम को रिमाइंडर भेजा जाएगा। यदि इस बार भी कार्य नहीं किया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।