


नवगछिया। 30 जून 2024 को पीड़िता के द्वारा महिला थानाध्यक्ष नवगछिया को लिखित आवेदन दिया गया की बीती रात उनके देवर और भगिना द्वारा गलत नियत से घर में घुसकर इनके साथ छेड़खानी और मारपीट की गई। इस संबंध में महिला थाना कांड संख्या- 27/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। महिला थानाध्ययक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियूक्त नवगछिया निवासी पवन कुमार गुप्ता पिता स्व विजय कुमार गुप्ता, प्रियांशु कुमार पिता राजकिशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

