नारायणपुर : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का एक दिवसीय बैठक नगरपारा गांव के रामनाथ बाबा मैदान में रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने की और संयोजन जिला प्रभारी रजनीकांत कुमार सिंह तथा संचालन पवन कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। संगठन और समाज की मजबूती पर गहन चर्चा की गई। राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के गौरवपूर्ण इतिहास से प्रेरणा लेकर वर्तमान सामाजिक परिवेश में उस इतिहास की पुनर्स्थापना के लिए युवाओं के विचार लिए गए और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई।
बैठक में इसी वर्ष 13 अप्रैल को नगरपारा गांव में आंगनबाड़ी सेविका के पति किशोर सिंह उर्फ विक्कल सिंह के हत्याकांड की निंदा की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। संगठन के रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि विक्कल सिंह हत्याकांड में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अब तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि करणी सेना का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगा और गिरफ्तारी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर डॉ. वशिष्ठ कुमार सिंह, बबलू सिंह, रंजन कुणाल, नन्हें सिंह, राजीव सिंह, रौशन सिंह, भानूप्रताप सिंह, प्रशांत, मुकेश, धीरज, कुंदन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।