भागलपुर: इसाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले में स्थित एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें उनकी पत्नी ने 25 जून 2024 को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था।
30 जून को अचानक अमरेश कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने केंद्र में काफी हंगामा किया और हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
घटनास्थल पर पुलिस और जिले के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना के बाद से नशा मुक्ति केंद्र के संचालक, चिकित्सक और सीसीटीवी के डीवीआर गायब हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस ने इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।