भागलपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 25 मोबाइल को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। मोबाइल मिलने के बाद सभी धारकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा, “25 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सौंपे गए हैं और आगे भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल मिलने की संभावना बनी रहेगी।
मोबाइल धारक शांभवी ने बताया, “हमारा मोबाइल पिछले एक साल से गुम था, और आज भागलपुर पुलिस के प्रयासों से हमें वापस मिला है। अब हमें भागलपुर पुलिस पर भरोसा है।”
गौरतलब है कि भागलपुर पुलिस ने 2023 से अब तक लगभग 409 मोबाइल, जिनकी कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है, उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं।