नारायणपुर : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हो रहे हैं। एक ओर जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती से वे खासी परेशानी झेल रहे हैं। सोमवार को दिनभर बिजली बाधित रही और शाम के बाद बिजली आती-जाती रही, जिससे लोग सोशल साइट और फोन कॉल के माध्यम से बिजली विभाग से आपूर्ति बहाल करने का अनुरोध कर रहे हैं।
मंगलवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही। विभाग के लोग बताते हैं कि बिहपुर क्षेत्र में पेड़ की टहनियां 33,000 वोल्ट तारों से हवा चलने पर संपर्क में आ जाती हैं, जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है। जहां समस्या है, वहां पेड़ की छंटाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि नारायणपुर के विद्युत उप केंद्र को पैकात ग्रिड से जोड़ा जाए ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।