भागलपुर के सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भित्ति में दबंगों ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण को रोक दिया है, जिससे गांव के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब तीन दशकों से सड़क न बनने के कारण लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों, को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव वालों ने बताया कि कई बार थाना से लेकर प्रखंड कार्यालय तक लिखित आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में कच्ची सड़क के बगल में तालाब में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई। मनमाने तरीके से प्लाटिंग की जा रही है और जमीन खरीदने वालों को रास्ता दिया जा रहा है, लेकिन गांव वालों को पक्की सड़क बनाने की अनुमति नहीं मिल रही है।
रास्ता न होने के कारण सरकार से मिलने वाली नल जल योजना और अन्य सुविधाएं भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। पिछले 32 सालों से इस समस्या का सामना कर रहे गांव वालों ने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।