भागलपुर के सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में बुधवार की सुबह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह के पहुंचने पर जिला व प्रखण्ड प्रशासनिक पदाधिकारी, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू, जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी, भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण, भरत तांति ने अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अजगैवीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ और माईया पार्वती की पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने गंगा घाट का निरीक्षण किया और सभी विभागों के पदाधिकारियों को श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार उर्फ गुड्डू और जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए मांग की। नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने मंत्री संतोष कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा।
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि कांवरियों की बेहतर सुविधा के लिए विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सभी तैयारियां श्रावणी मेला से पहले पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि बाईपास रोड से कांवरियों को गंगा घाट तक सुरक्षित सुविधा प्रदान की जाएगी। अजगैवीनाथ धाम का नामकरण और श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के प्रश्न पर, उन्होंने इसे समर्थन दिया और इसके लिए भारत सरकार को पत्र भेजने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।