नवगछिया। जी.बी. महाविद्यालय, नवगछिया में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत N.S.S. यूनिट द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल ने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा ने स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने को प्रेरित किया और आसपास के गांवों में लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ. फिरोज, सुबोध दास, सहायक एवं स्वयंसेवक प्रणव कुमार, जुगनू, निशा, गौरव, ओम शंकर आदि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।