भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सबौर में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत प्रसव जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जांच, जीविका समूह के बीच रिवाल्विंग फंड का वितरण, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरण और कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच एवं मृदा कार्ड निर्गत करने जैसे कार्यक्रम शामिल थे।
इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगाए गए थे और जागरूकता अभियान को लेकर स्कूली बच्चों, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। विद्यालय ग्राउंड में विद्यालय के बच्चों द्वारा वॉलीबॉल भी खेला गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त मिशन निदेशक, नीति आयोग, भारत सरकार, श्री आनंद शेखर द्वारा किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और कई तरह के निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम में नाथनगर के विधायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर, अंचलाधिकारी, प्रखंड प्रमुख सबौर, नगर पंचायत अध्यक्ष सबौर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सबौर और प्रखंड के कर्मी तथा विद्यालय के बच्चे, शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।