नवगछिया: पिछले दस दिनों से चल रहे दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर का संयुक्त वार्षिक शिविर तथा थल सैनिक कैंप हेतु ग्रुप टीम की चयन प्रक्रिया का समापन शनिवार को एनसीसी कैडेटों द्वारा प्रदर्शित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक के ओजस्वी समापन भाषण के साथ किया गया।
इस शिविर में एनसीसी कैडेटों को विशेष रूप से सैन्य प्रशिक्षण और आपदा राहत संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, विभिन्न विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों और युद्ध सेनानियों द्वारा विस्तृत व्याख्यान और प्रदर्शन के माध्यम से कैडेटों का अन्य जीवनोपयोगी विषयों में भी ज्ञानवर्धन किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता कंपनी और उसके कैडेटों को कैंप कमांडेंट ने मेडल और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया। समापन समारोह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कैंप का प्रशिक्षण पूरा करके जाते हुए कैडेटों ने हर्षपूर्ण भाव व्यक्त किया और सभी पी आई स्टाफ़ और कैंप प्रबंधन के अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सभी एनसीसी कैडेट्स अपने कैंप सर्टिफ़िकेट को प्राप्त कर अतिशय प्रफुल्लित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।