भागलपुर में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पैनल निर्माण में व्याप्त धांधली के विरोध में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों ने साइंटिस्ट कंपाउंड में एकदिवसीय धरना दिया। इस धरने में सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवक शामिल हुए। धरना का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर समाहरणालय द्वारा कई वर्ष पहले विज्ञापन निकाला गया था, और पैनल लिस्ट में उनका नाम भी आया, लेकिन अब तक उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा कि जब वे जिलाधिकारी से मिलने जाते हैं, तो उन्हें परीक्षा देने की बात कही जाती है। अध्यक्ष ने कहा कि वे इस परीक्षा का विरोध करते हैं, क्योंकि यह उनके अधिकारों का हनन है। धरने में शामिल युवाओं ने मांग की कि बिना किसी देरी के उन्हें उनकी नौकरी पर ज्वाइन कराया जाए।