


बेटियों और बुजुर्गों के नाम लगाएँ पेड़ साथ ही करें उनकी रक्षा- जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी
जलवायु को संतुलन में रखना है तो सबों को लगाना होगा अपने नाम कम से कम एक पेड़- भागलपुर प्रमंडल आयुक्त विवेकानंद
भागलपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार द्वारा भागलपुर वन प्रमंडल के तहत 75 वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नाथनगर के सीटीएस कैंपस में आयोजित की गई, इस 75 में वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल विवेकानंद, भागलपुर वन प्रमंडल के पदाधिकारी , सीटीएस के प्राचार्य के अलावे सैकड़ो प्रशिक्षण लेनेवाले जवान मौजूद थे वहीं दूसरी ओर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने ट्रिपल आईटी में भी वन महोत्सव के उपलक्ष पर पौधारोपण किया

वहीं जिलाधिकारी ने वन महोत्सव पर लोगों को पर्यावरण से जुड़ने की बात कही और उन्होंने कहा परिवार में जितने सदस्य हैं उनके नाम बेटियों के नाम बुजुर्गों के नाम जरूर पेड़ लगाए साथ ही उन्होंने कहा जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाए और जो पेड़ लगे उसे सुरक्षित भी रखें उनकी रक्षा भी करें वही भागलपुर प्रमंडल आयुक्त विवेकानंद ने कहा कि पूरे विश्व में 24% वन बचे हैं जहां की 33% पौधे होने चाहिए सबको आगेआने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए और सबों को अपने नाम एक पेड़ लगाना चाहिए साथ ही पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए तभी हम जलवायु से लड़ सकेंगे।
