नवगछिया नगर परिषद के कुम्हार पट्टी और नोनिया पट्टी, वार्ड नंबर 26 में खुलेआम शराब और स्मैक की बिक्री की समस्या के चलते स्थानीय निवासियों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती की अपील की है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नोनिया पट्टी में कुछ असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शराब और स्मैक का सेवन कर हंगामा, गाली-गलौज, छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस कारण मोहल्ले के आमजन काफी परेशान हैं और लड़कियों को भी संध्या के बाद बाहर निकलने में डर लगता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये असामाजिक तत्व कई बार पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर चुके हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ जाता है। वे एकजुट होकर शरीफ लोगों को परेशान करते हैं और गाली-गलौज करते हैं।
स्थानीय निवासियों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लें और पुलिस बल की तैनाती करें। निवासियों ने विश्वास व्यक्त किया कि नवगछिया पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में नवगछिया में अपराध में काफी कमी आई है और अब वे नोनिया पट्टी को भी साफ, स्वच्छ और अपराधमुक्त बनाने में मदद करेंगे।
इस निवेदन के माध्यम से निवासियों ने अपनी समस्या के समाधान की उम्मीद जताई है और नवगछिया पुलिस अधीक्षक से इस पर तत्काल कार्रवाई की अपील की है।