


नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारंभ हो चुका हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका हैं और लगभग 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं अन्य का जारी हैं । रजिस्ट्रेशन व प्रतियोगिता से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है इसके अलावा जीएस न्यूज़ से भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
