नवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी जा रही है।
गुरुवार को अपहृता के पिता ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा से मिलकर आवेदन दिया, जिसमें बताया गया कि नामजद अभियुक्तों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है और सूचना परबत्ता थाना को देने के बाद भी न तो पुत्री बरामद हुई और न ही अभियुक्तों पर कार्यवाई हुई। पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि अभियुक्त गण उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं क्योंकि अभियुक्त आपराधिक छवि के हैं।
परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने कहा कि अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस सक्रिय है। जांच जारी है और जल्द ही अपहृता को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।