मेरे लिए जनसेवा ही ईश्वर सेवा है: ई. शैलेंद्र
नवगछिया : एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर आम जनता और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन रहा है। गुरुवार को बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर पहुंचे। जहां आम जनता से जुड़े अति संवेदनशील आवेदनों की जानकारी दी गई थी। विधायक ने बताया कि बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के द्वारा पंजीकृत मजदूरों और जो पंजीकृत नहीं हो पाए हैं, उनको भी पंचायत प्रतिनिधि से लिखवाकर स्वाभाविक मृत्यु और दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु में सरकारी लाभ क्रमशः 50 हजार और दो लाख रुपये तक की अनुदान राशि दी जाएगी।
एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में प्राप्त आवेदनों पर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आवश्यक कागजात संबंधी जानकारी दी। विधायक ने कहा कि उनका अभियान है ऐसे पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाना। उन्होंने आगे कहा कि “नया बिहपुर, समृद्ध बिहपुर, आदर्श बिहपुर का अभियान है। मेरे लिए जनसेवा ही ईश्वर की सेवा है।” यह जानकारी भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया प्रो गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
संविदाकर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दर्जनों संविदाकर्मियों ने अपने स्थाई नियुक्ति की मांग पत्र विधायक ई. कुमार शैलेंद्र को सौंपा। संविदाकर्मियों ने बताया कि मामूली वेतन 10,000 से 12,000 रुपये पर अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहना पड़ता है, जो इस महंगाई के युग में जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है। विधायक ई. कुमार शैलेंद्र ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार के पास रखा जाएगा और पूरा प्रयास होगा कि उन्हें न्याय मिले।