नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला के दौरान प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस संबंध में जिला परिषद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार, आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। सावन और भादो दो महीनों तक बिहार सहित कई राज्यों के श्रद्धालु देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं और भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर निकलते हैं। इन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति अतिआवश्यक है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
साथ ही, भटगामा से भागलपुर जहान्वी चौक तक एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी मरम्मत अति आवश्यक है। गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। श्रावणी मेला के दौरान अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ और निजी वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी आवश्यक प्रतीत हो रही है।