

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नितेश कुमार पिता रामदेव दास द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते रात्री बीआरसी ख़रीक में रखा मॉनिटर एवं अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 156/24 सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया।

वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विशपुड़िया निवासी विक्रम कुमार पिता मनोज यादव, हरेराज कुमार पिता दिलिप यादव और देवराज कुमार पिता संजय यादव को ग्रामीणों के सहयोग से चोरी की गई मॉनिटर सहित अन्य चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
बरामद सामान: मॉनिटर 4, मॉनिटर स्टैंड 4, सीपीयू 3, यूपीएस 3, माउस 3, कीबोर्ड 4, प्रिंटर 1, वाईफाई चार्जर 1, कार्टिज 1 शामिल है।
