भागलपुर: मुहर्रम के नवमी पर भागलपुर और आसपास के विभिन्न इमामबाड़ों से भव्य जुलूस निकाला गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार, मुहर्रम की नवमी तारीख को निकाले गए इन जुलूसों में युवाओं ने लाठी, डंडा, तलवार और भाला का प्रदर्शन किया।
कोतवाली चौक, सराय चौक, बरारी, हिसाब चक, बरहपूरा, और तताररपुर के विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकाले गए। पुलिस प्रशासन ने पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की, जिससे हुड़दंग करने वालों में खौफ दिखा। हर चौक और चौराहे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सभी क्षेत्रों के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे, ताकि मुहर्रम जुलूस में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके।