


भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत स्थित सतघरा निवासी जितेंद्र दास के 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की बूढ़ानाथ गंगा घाट पर स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। यह घटना प्रातः 6:30 बजे की है।

स्नान के दौरान सुमित कुमार गंगा में डूब गया, और स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है। घटना के बाद से ही इलाके में शोक का माहौल है।
